Smart Watch: शाओमी ने आज इंडिया में अपना Mi Band 4 लॉन्च कर दिया है. चीन में कंपनी ने Band 4 को जुलाई में ही लॉन्च कर दिया था. शाओमी ने इंडिया में इसे Mi स्मार्ट बैंड 4 के नाम से लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 20 दिन चलेगा.


Mi Band 4 में कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. 19 सितंबर से Band 4 फ्लिपकार्ट, एमेजन और Mi स्टोर पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. Band 4 में कंपनी ने Heart रेट और Sleep Tracking फीचर दिए हैं. Mi Band 4 में 135mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.


एपल वॉच 5 भी हुआ लॉन्च


एपल ने पिछले हफ्ते हुए लॉन्च इवेंट में Apple Watch Series 5 को लॉन्च किया था. Apple वॉच की नई सीरीज वैसे तो पुरानी वॉच से ज्यादा अलग नहीं है. लेकिन इस बार कंपनी ने ऑलवेड ऑन रेटिना डिस्प्ले दी है. इसके अलावा एपल ने दावा किया है कि इस वॉच की बैटरी 18 घंटे तक चलेगी. Apple वॉच 5 सीरीज की इंडिया में कीमत 40,900 रुपये रखी गई है. एपल वॉच का स्पेशल एडिशन इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं इसके बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.



एपल वॉच सीरीज 3


एपल वॉच सीरीज 3 इंडिया में अभी भी खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. एपल ने इस स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती भी की है. GPS बेस्ड एपल वॉच 3 इंडिया में 20,900 मिलेगा. इसके अलावा GPS-Cellular वेरिएंट की कीमत भी एपल ने 29,900 रुपये कर दी है.


सैमसंग Gear S3 वॉच


सैमसंग Gear S3 वॉच की कीमत 19,899 रुपये है. सैमसंग Gear 3 में 1.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसकी बैटरी 4 दिन तक चल सकती है. इस वॉच में फिटनेस Tracking का फीचर भी दिया गया है.



हुवावे WATCH 2


हुवावे वॉच 2 इंडिया में 25,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. हुवावे वॉच 2 में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है. हुवावे वॉच 2 में कॉल फ्ंक्शन भी मिलता है. हुवावे वॉच की बैटरी दो दिन का बैकअप उपलब्ध करवाती है.


हॉनर वॉच मैजिक


हॉनर वॉच मैजिक में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में फ्लैट डॉयल और Fitness Tracking जैसे महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं. वॉच मैजिक की बैटरी 178mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह सात दिन का बैकअप दे सकती है. भारत में वॉच मैजिक की कीमत 13,999 रुपये है.