नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी शाओमी ने धमाका करते हुए 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाला Mi CC9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नोकिया 9 के बाद यह पहला स्मार्टफोन है जिनमें रियर पैनल पर 5 कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और ग्लोबल मार्केट में इसे Mi नोट 10 के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है.


स्मार्टफोन की खूबियां


Mi CC9 के तीन वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज लॉन्च किए हैं. चीन में यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी.


स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी रियर पैनल पर मौजूद इसका 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. पोर्टेड मोड के लिए कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का सेंसर इस्तेमाल किया है. अल्ट्रा वाइड मोड के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लैंस भी है. स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी लेने के लिए फ्रंट पैनल पर दिया गया है.


One Plus का सबसे खास स्मार्टफोन इस तरीके से खरीदें, खूबियां हैं बेहद ही शानदार


कंपनी ने स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 5,260mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 30W के फास्ट चार्जर के साथ आता है और यह फोन महज 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.


Samsung अगले साल लॉन्च कर सकती है A51 स्मार्टफोन, सामने आई ये बड़ी जानकारी


इस स्मार्टफोन को Mi नोट 10 के नाम से 6 नवंबर को स्पेन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इंडिया और ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.