(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon पर Mi Days: रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी 6A, रेडमी Y2 और दूसरे स्मार्टफोन्स पर 4500 रुपये तक का डिस्काउंट
Mi A2 को 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में 4 जीबी और 6 जीबी रैम को खरीदा जा सकता है. दोनों फोन पर 2000 रुपये का एक्चेंज ऑफर है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने मी डेज़ सेल का एलान कर दिया है जो एमेजन पर चलेगी. सेल की शुरूआत आज से हो रही है जो 23 फरवरी तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स 4500 रुपये तक का डिस्काउंट मी स्मार्टफोन्स और मी टीवी पर पा सकते हैं. वहीं ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी शामिल है.
स्मार्टफोन्स पर ऑफर
रेडमी 6A स्मार्टफोन 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है तो हीं 32 जीबी वेरिएंट को यूजर्स 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. यानी की सिर्फ 6499 रुपये में. वहीं रेडमी Y2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 2500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ओरिजिनल कीमत की अगर बात करें तो फोन की कीमत 10,499 रुपये है. लेकिन हैंडसेट को सिर्फ 7,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है.
सेल के दौरान रेडमी नोट 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो दोनों उपलब्ध हैं. नोट 6 प्रो के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को सिर्फ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये. वहीं रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 17,999 रुपये है जहां फोन पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट है.
Mi A2 को 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में 4 जीबी और 6 जीबी रैम को खरीदा जा सकता है. दोनों फोन पर 2000 रुपये का एक्चेंज ऑफर है.
टीवी पर ऑफर
मी टीवी भी सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें मी एलईडी टीवी 4C प्रो 32 इंच, मी एलईडी टीवी 4A प्रो 49 इंच और मी एलईडी टीवी 4A 43 इंच और मी एलईडी टीवी 4 प्रो 55 इंच शामिल है. यूजर्स इसे 13,999 रुपये, 29,999 रुपये, 22,999 रुपये और 49,9999 रुपये में खरीद सकते हैं. ऑफर में नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.