Amazon Mi Days- रेडमी Y3, Y7 और 6A पर 55,00 रुपये की छूट, ये है पूरा ऑफर
रेडमी 7 दो वेरिएंट में आता है 2 जीबी और 3 जीबी. दोनों की कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये. इसकी ओरिजिनल कीमत 1799 रुपये है लेकिन ये 1499 रुपये में यूजर्स को मिल सकता है.
![Amazon Mi Days- रेडमी Y3, Y7 और 6A पर 55,00 रुपये की छूट, ये है पूरा ऑफर Mi Days on amazon- upto rs 5500 off on redmi y3, y7, 6a, here are the deals Amazon Mi Days- रेडमी Y3, Y7 और 6A पर 55,00 रुपये की छूट, ये है पूरा ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/27094642/GettyImages-1132173279.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजन एक बार फिर मी सेल के साथ वापसी कर रहा है. इस सेल के दौरान यूजर्स स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी छूट पा सकते हैं. सेल की शुरूआत आज से हो रही है जो 31 मई तक चलेगी. यूजर्स यहां रेडमी Y3, रेडमी और रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी 6A पर 55,00 रूपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. यूजर्स को यहां मी टीवी पर 7,000 ऑफ मिलेगा. वहीं मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन भी इस सेल का हिस्सा है.
ये हैं सभी ऑफर्स
शाओमी रेडमी 7- 7,999 रुपये में उपलब्ध
रेडमी 7 दो वेरिएंट में आता है 2 जीबी और 3 जीबी. दोनों की कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये. वहीं इस दौरान ICICI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्लैट 5 प्रतिशत डिस्काउंट की भी सुविधा मिलेगी.
शाओमी रेडमी Y3
रेडमी Y3 को फ्लैश सेल की मदद से ही खरीदा जा सकता है. फोन को कल ई कॉमर्स वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. फोन के 3 जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये.
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो- 10,999 रुपये से उपलब्ध
फोन के बेस वेरिएंट यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
रेडमी 6A- 5,999 रुपये में उपलब्ध
शाओमी रेडमी 6A को 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है जहां यूजर्स को 2 जीबी मॉडल मिल रहा है. वहीं 3 जीबी रैम को यूजर्स 6499 रुपये में खरीद सकते हैं.
रेडमी Y2- 8,999 रुपये में उपलब्ध
फोन के 2 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम की कीमत 9,999 रुपये.
शाओमी Mi A2- 11,999 रुपये से उपलब्ध
स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. यूजर्स यहां 2000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन- 1499 रुपये में उपलब्ध
इसकी ओरिजिनल कीमत 1799 रुपये है लेकिन ये 1499 रुपये में यूजर्स को मिल सकता है. मी इयरपोन 9 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)