Flipkart लेकर आया Mi Days: पोको एफ 1 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी 6 और नोट 6 प्रो भी शामिल
रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी का अभी तक का सबसे पॉपुलर फोन है जिसपर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है.
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक और सेल का एलान किया है. इस सेल का नाम ' मी डेज' है. सेल की शुरूआत आज से हो रही है जो 30 जनवरी तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो पर 3000 रुपये का डिस्काउंट तो वहीं रेडमी नोट 5 प्रो पर 4000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं जबकि रेडमी 6 पर 2000 रुपये और पोकोफोन पर 5000 रुपये का ऑफ पा सकते हैं. तीन दिनों के सेल के दौरान यूजर्स को डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है.
शाओमी रेडमी 6 प्रो
शाओमी रेडमी 6 प्रो पर 3000 रुपये का ऑफ है. फोन दो वेरिएंट्स में आता है जो 4 जीबी और 6 जीबी है. वेरिएंट्स की कीमत 12,999 रुपये और 14,999 रुपये है. वहीं इस दौरान एक्सचेंज ऑफर के साथ ईएमआई की भी सुविधा जिसकी शुरूआत 432 रुपये प्रति महीने से हो रही है.
रेडमी नोट 5 प्रो
ये कंपनी का अभी तक का सबसे पॉपुलर फोन है जिसपर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है.
रेडमी 6
फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है. वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन को 7,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 64 जीबी वेरिएंट की ओरिजिनल की कीमत 10,499 रुपये है.
शाओमी पोको एफ 1
इस फोन पर कुल 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है. सेल के दौरान यूजर्स इस फोन को 25,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. दूसरे वेरिएंट्स पर भी डिस्काउंट है जो 6 और 64 जीबी और 6 और 128 जीबी है. दोनों की कीमत 18,999 रुपये और 21,999 रुपये है.