नई दिल्लीः शाओमी अपने फैंस के लिए नया mi या रेडमी स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका लेकर आई है. कंपनी ने Mi एक्सचेंज ऑफर शुरु किया है. जिसके तहत आप mi.com पर जा कर अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले नया शाओमी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.  पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से कस्टमर को इंस्टेंट एक्सचेंज कूपन दिया जाएगा. इस कूपन की मदद से नए स्मार्टफोन की खरीद पर डिस्काउंट मिलेगा.


शाओमी ने पिछले साल नवंबर में Mi एक्सचेंज प्रोग्राम शुरु किया था. उस वक्त इस प्रोग्राम के लिए शाओमी ने cashify के साथ साझेदारी की थी. लेकिन इस ऑफर में आपको mi स्टोर जाना पड़ता था ये ऑफर ऑनलाइन नहीं उपलब्ध था और अब एक्सचेंज आप आनलाइन ही कर सकते हैं.



कैसे पाएं एक्सचेंज ऑफर




  • Mi.com पर एक पेज Mi एक्सचेंज ऑफर के लिए डिजाइन किया गया है. इस पेज पर जाएं.

  • यहां आपको इवैल्युवेट माई फोन का विकल्प नजर आएगा. इसपर क्लिक करें . क्लिक के साथ ही शाओमी के भारत में उपलब्ध सभी मॉडल्स की लिस्ट आपके सामने होगी.

  • आपके पास जो भी शाओमी स्मार्टफोन उपलब्ध है. वह इस लिस्ट में से चुनें. ऐसा करते ही दूसरा पेज खुलेगा.

  • यहां स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर डालें जिसके बाद आपके स्मार्टफोन की बेस्ट कीमत की रकम सामने होगी.

  • ऐसा करने के बाद आप गेट एक्सचेंज कूपन पर क्लिक करें और यहां आपको कूपन कोड मिल जाएगा.

  • अपने पुराने फोन को तैयार रखें. शाओमी रिप्रजेंटेटिव ये स्मार्टफोन आपके पते पर आकर ले जाएगा.

  • अब आप जो भी नया शाओमी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वो खरीदें और पेमेंट के वक्त अपना कूपन कोड डालें. आपके कूपन की वैल्यू का डिस्काउंट स्मार्टफोन की कीमत से घटा दिया जाएगा.