(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mi Fan Festival 2019: रेडमी नोट 7 प्रो सिर्फ 1 रुपये में, नोट 6 प्रो 10,999 रुपये, ये हैं सभी ऑफर्स
पोको F1 स्मार्टफोन 20,999 रुपये पर उपलब्ध है जहां आप 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट को चुन सकते हैं. रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में ले सकते हैं.
नई दिल्ली: शाओमी इंडिया ने अपने मी फैन फेस्टिवल 2019 का सोमवार को एलान कर दिया. मी फैन फेस्टिवल के दौरान यूजर्स स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, मी बैंड और दूसरे शाओमी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट पा सकते हैं. मी फैन फेस्टिवल सेल की शुरूआत 4 अप्रैल से हो रही है और 6 अप्रैल को इस सेल का आखिरी दिन है. सेल को मी.कॉम, ऑनलाइन पार्टनर, मी होम, मी स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं कि आखिर इस सेल के दौरान यूजर्स को क्या क्या फायदे मिलेंगे.
- पोको F1 स्मार्टफोन 20,999 रुपये पर उपलब्ध है जहां आप 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट को चुन सकते हैं.
- Mi Led TV 4 PRO (55 इंच) की कीमत होगी 45,999 रुपये
- रेडमी नोट 5 प्रो 4 जीबी और 64 जीबी, 6 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये पर उपलब्ध है तो वहीं 11,999 रुपये.
- रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में ले सकते हैं.
- शाओमी इस दौरान प्ले एंड विन गेम भी रख रहा है जहां यूजर्स को एक वर्चुअल वील को घुमाकर कूपन जीतना होगा. यहां यूजर्स को कई बेहतरीन गिफ्ट मिल सकते हैं तो वहीं पोको एफ1, मी बैंड 3 और मी कूपन्स भी हासिल किया जा सकता है. प्ले एंड विन की शुरूआत 4 अप्रैल से हो रही है जो 6 अप्रैल तक चलेगी.
- शाओमी इस दौरान 1 रुपये फ्लैश सेल का भी आयोजन कर रहा है जहां रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ1, मी साउंडबार, मी एलईडी टीवी 4A प्रो 32 इंच और दूसरे प्रोडक्ट्स को 1 रुपये में खरीद सकते हैं. इस सेल की शुरूआत दोपहर 2 बजे से होगी. वहीं यूजर्स अगर HDFC बैंक से कुछ भी लेते हैं तो उन्हें 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं EMI ट्रॉंजैक्शन की भी सुविधा मिलेगी.