नई दिल्ली: Mi एलईडी बल्ब को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. बल्ब को रेडमी Y3 और रेडमी 7 के साथ लॉन्च किया गया. स्मार्ट बल्ब एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 16 मिलियन कलर की सुविधा है तो वहीं ये 11 साल तक बिना रुके चल सकता है. इसे मी होम एप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. डिवाइस Mi.com और शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
हालांकि इसकी कीमत की जानकारी के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है लेकिन ये 26 अप्रैल से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
फीचर्स
ये आपको 11 साल का सपोर्ट देता है तो वहीं 16 मिलियन कलर्स के सात आता है. शाओमी का मानना है कि बल्ब एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा और इसे मी होम एप से कंट्रोल किया जा सकेगा. इसकी मदद से आप इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं. साथ ही इसकी ब्राइटनेस और रंग को भी बदल सकते हैं.