नई दिल्लीः शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पहली Mi LED TV4 भारत में लॉन्च की है. ये पहली बार है जब कंपनी ने स्मार्टफोन, पावर बैंक के अलावा भारतीय बाजार में कोई नया प्रोडक्ट उतारा है. आज ये स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट और mi.com पर पहली बार बिक्री के लिए आया और थोड़ी ही देर में ये आउट ऑफ स्टॉक हो गया. Mi LED स्मार्ट TV4 की दूसरी सेल 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी. इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट , mi.com औऱ mi होम के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.


Mi TV 4 की कीमत


Mi TV 4 टीवी की कीमत भारत में 39,999 रुपये है. इस टीवी के साथ कुछ ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इसकी खरीद पर तीन महीने का सोनी Liv, हंगामा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ ही Mi IR केबल और साइट इँस्टॉलेशन फ्री मिलेगी.इसके साथ ही कंपनी 11 बटन वाला Mi रिमोट भी दे रही है.



Mi TV 4 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी का कहना है कि Mi TV 4 दुनिया की सबसे पतली टीवी है. ये टीवी एक सिक्के जितनी पतली है. 4.99 मीमी. चौड़ाई वाली ये टीवी बेहद पतले फ्रेम के साथ आती है. 55 इंच वाली इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये क्वार्डकोर Cortex-A53 SoC प्रोसेसर के साथ आता है. ये टीवी 4k 3840x2160 रिजॉल्यूशन के साथ आती है.


इस टीवी को कंपनी ने पैचवॉल यूजर इंटरफेज के साथ उतारा है जो आपको पर्सनलाइज कंटेंट रिकमेंडेशन देता है. टीवी पर शाओमी 500,000 घंटे तक का कंटेंट मुहैया कराती है और इसमें से 80 फीसदी कंटेंट की एक्सेस फ्री है.


कंटेंट के लिए शाओमी ने हॉटस्टार, वूट, सोनी Liv, हंगामा, TVF,ALT बालाजी, सन नेक्स्ट, जी 5 जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है.