नई दिल्लीः शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi Max 3 लॉन्च कर दिया है जो कंपनी ने Mi Max 2 फैबलेट का सक्सेसर वेरिएंट है. चीन के बाजारों में इसे लॉन्च किया गया है. इस फोन के सबसे बड़े हाईलाइट में इसकी 6.9 इंच की स्क्रीन, 5500mAh की बैटरी. Mi Max 3 ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मेट्रॉइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
शाओमी Mi Max 3 कीमत और स्पेसिफिकेशन
शाओमी Mi Max 3 को चीन के बाजारों में अभी उतारा गया है जहां इसकी कीमत 1,699 युआन (लगभग 17,300 रुपये) रकी गई है. ये कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है , वहीं, इसके 6 जीबी रेमै और 128 जीबी मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 20,400 रुपये) रखी गई है. 20 जुलाई से ये बाजारों में उपलब्ध होगा.
Mi Max 3 के स्पेसिफिकेशन
ड्यूल सिम स्लॉट वाला शाओमी Mi Max 3 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है. इसका 6.9 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियकतों में से एक है जो 1080x2160 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले पुराने आस्पेक्ट रेशियो यानी 18:9 के साथ ही आता है. स्मार्टफोन में 1.8GHz क्वालकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 दिया गया है, इसके साथ ही 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट उतारे गए हैं.
कैमरा की बात करें तो Mi Max 3 में ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है तो वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. दोनों ही लेंस f/1.9 अपर्चर और AI पोट्रेट मोड के साथ आते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये कैमरा फेस रिकॉग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ आता है. 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आने वाले इस फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए Mi Max 3 में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं. फोन की बैटरी 5,500mAh की दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है.