Mi MIX 2s में हो सकता है अब तक का सबसे बेहतरीन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
अगर Mi Mix 2s में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया जाता है तो यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने पिछले साल अपने शानदार स्मार्टफोन Mi MIX 2 स्मार्टफोन के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस साल भी शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वैरिएंट के जरिए बड़ा धमाका करने की तैयारी में है.
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी Mi MIX 2 के अपग्रेडेड वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वैरिएंट को Mi MIX 2s नाम दिया जा सकता है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन अब तक के सबसे उम्दा क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा. कंपनी इस बार स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लाजवाब बनाने में जोर दे रही है.
अगर Mi Mix 2s में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया जाता है तो यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा. क्वॉलकॉम ने भी स्नैपड्रैगन 845 को लॉन्च करते हुए बताया था कि इस प्रोससर में पहले से 30 गुना बेहतर परफॉर्मेंस और 300 गुना बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अनुभव मिलेगा.
लिक हुई जानकारी से मालूम चला है कि शाओमी Mix 2s में कैमरा के लिए Sony IMX363 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है. Sony का ये सेंसर रात के समय कम रोशनी में शानदार तस्वीरें खींचने की खूबी रखता है.
जहां तक स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो ये दिखने में आईफोन X के जैसा हो सकता है. जबकि इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 40 हजार के करीब रहने की उम्मीद है. हालांकि Mix 2s के लॉन्च को लेकर अभी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आ पाई है.