MWC 2019: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च कर दिया है. शाओमी ने लॉन्च इवेंट में जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन मई महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि भारत में यह फोन कब खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


शाओमी ने Mi Mix 3 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसके डिस्प्ले का पूरी तरह से बेजल लैस होना है. स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट दिया गया है, जो कि स्लाइड की मदद से खुलता है. बैक पैनल में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन कंपनी के अपने MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


शाओमी ने इस स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. यह क्वॉलकॉम का पहला प्रोसेसर जो कि 5G को सपोर्ट करता है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर को एंड्रिनो 640 जीपीयू के साथ पैयर किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने गेम के अनुभव को मजेदार बनाने के लिए टर्बो फीचर को भी जोड़ा है.


ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 449 यूरो में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इस स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट भी कब लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में भी कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है.