नई दिल्ली: शाओमी भारत में जल्द ही अपना पेमेंट एप लॉन्च करने वाला है. कंपनी फिलहाल Mi Pay का बीटा टेस्टिंग कर रही है. शाओमी ने इसके लिए ICICI बैंक और पेयू के साथ करार किया है जिससे Mi Pay को भारत में लॉन्च किया जा सके. भारत में लॉन्च होने वाला ये एप चीन में उपलब्ध NFC पॉवर्ड से थोड़ा अलग होगा. वहीं ये एप ठीक गूगल पे एप की तरह ही काम करेगा.


अगर शाओमी का पेमेंट एप डेबिट और क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करेगा तो ये मुमकिन है कि कंपनी मैगनैटिक सिक्योर ट्रांस्मिशन का फायदा उठा सकती है. MST का इस्तेमाल सैमसंग इंडिया अपने सैमसंग पे के लिए पहले से ही कर रहा है. इस टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स को अपने कार्ड की जगह सिर्फ अपना मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करना होगा. हालांकि शाओमी की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. शाओमी अपने इस कदम से पेटीएम को कड़ी टक्कर देने वाला है. मी पेमेंट एप को पहले ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी की NPCI से क्लियरेंस मिल चुका है.


हाल ही में गूगल ने अपने पेमेंट एप का नाम तेज से गूगल पे कर दिया है. हालांकि नाम बदलने से एप में कोई बदलाव नहीं आया. लेकिन पेमेंट के अलावा गूगल HDFC, ICICI, कोटैक महिंद्र और फेड्रल बैंक के साथ भी काम कर रहा है जिससे इंस्टैंट लोन दिया जा सके.