Paytm के टक्कर में Xiaomi ने उतारा Mi Pay, लकी यूजर्स जीत सकते हैं 100 रेडमी नोट 7 और 50 Mi टीवी
मी पे की मदद से आप किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में एसएमएस के जरिए पैसे भेज सकते हैं. फिलहाल पेमेंट के लिए शाओमी ने ICICI बैंक को अपना पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बना रखा है.
![Paytm के टक्कर में Xiaomi ने उतारा Mi Pay, लकी यूजर्स जीत सकते हैं 100 रेडमी नोट 7 और 50 Mi टीवी Mi Pay launched in India ; Xiaomi offers free 100 Redmi Note 7, 50 Mi TVs to Mi Pay users Paytm के टक्कर में Xiaomi ने उतारा Mi Pay, लकी यूजर्स जीत सकते हैं 100 रेडमी नोट 7 और 50 Mi टीवी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/20093918/D2ALKiNVAAA8Igy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीटा प्रोग्राम टेस्टिंग के बाद शाओमी ने आखिरकार भारत में अपना पेमेंट एप Mi Pay लॉन्च कर दिया है. एप UPI टेक्नॉलजी पर आधारित है और मी स्टोर एप से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. मी पे फिलहाल शाओमी के फोन पर ही उपलब्ध है. जहां इसे नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया से सर्टिफाई किया गया है.
मी पे की मदद से आप किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में एसएमएस के जरिए पैसे भेज सकते हैं. वहीं कांटैक्ट और स्कैनर एप की मदद से भी ये मुमकिन है. वहीं आप UPI की मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए अधिकृत किया गया है.
फिलहाल पेमेंट के लिए शाओमी ने ICICI बैंक को अपना पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बना रखा है. शाओमी ने कहा कि डेटा सर्वर भारत में ही लोकेटेड हैं न की चीन में. मी पे की बेहतर शुरूआत के लिए कंपनी मी पे यूजर्स को कुछ बेहतरीन डील्स दे रही है.
क्या है ऑफर
लॉन्च के बाद जो लोग मी पे का इस्तेमाल करेंगे उन्हें मी पे की तरफ से रेडमी नोट 7 के 100 यूनिट और 50 मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 32 जीते का शानदार मौका मिलेगा. ये कुछ लकी यूजर्स को ही मिलेगा. इसलिए अगर आपने एप डाउनलोड कर लिया है तो फटाफट पेमेंट करना शुरू कर दें. शाओमी का ये पेमेंट एप सीधे पेटीएम, मोबिक्विक और गूगल पे जैसे पेमेंट एप को टक्कर देगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)