Mi Smart Band 6 in India : Mi Smart Band 6 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. Mi Smart Band 6 के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दावा किया जाता है कि इसका बैटरी बैकअप 14 दिनों का है. Mi Smart Band 6 बैंड की कीमत बाजार में 3,499 रुपए थी. इसे इसी कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन अब Mi Smart Band 6 भारतीय बाजार में 500 रुपये सस्ता हो गया है. 


Mi Smart Band 6 के फीचर्स


Mi Smart Band 6 के साथ 1.56 इंच की फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसकी ब्राइटनेस 450 निट्स है. बैंड के साथ 80 कस्टमाइजेबल फेसेज मिलेंगे. इसमें 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर सेंसर है और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर मिलता है. इसमें 30 फिटनेस ट्रैकर दिए गए हैं.


दावा किया जाता है कि इसका बैटरी बैकअप 14 दिनों का है. चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक डॉक मिलता है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5 ATM की रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ है.


Mi Smart Band 6 की नई कीमत


पिछले साल Mi Smart Band 6 को 3,499 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. अब इसमें 500 रुपए की कटौती हो चुकी है जिसके बाद, Mi Smart Band 6 की कीमत अब 2,999 रुपये हो गई है. नई कीमत के साथ बैंड को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन अमेजन पर अभी भी Mi Smart Band 6 को 3,499 रुपये के साथ ही लिस्ट किया गया है.  कीमत में यह कटौती हमेशा के लिए हुई या कुछ दिनों के लिए, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


 


Google AI Chatbot : मनुष्यों की तरह सोचता है गूगल का एआई चैटबॉट, क्या खतरे में है आपकी नौकरी?