आपके पुराने Mi TV को भी मिलेगा Netflix और Amazon Prime Video सपोर्ट, जानिए कैसे
अगर आपके पास Mi TV है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल कंपनी इसका सॉफ्टवेयर अपडेट करने जा रही है जिससे आपका टीवी भी Netflix और Amazon Prime Video सपोर्ट करेगा.
Xiaomi Mi TV Update: यदि आपके पास Xiaomi Mi TV है तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने पुष्टि की है कि मौजूदा Mi TV में से कुछ को इस साल के अंत में एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद पुराने Mi TV में भी नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ऐप सपोर्ट करेगा. अपडेट को फिलहाल Mi TV 4A Pro 32, Mi TV 4A Pro 43 और Mi TV 4A Pro 49, Mi TV 4C Pro 32 और Mi TV 4 Pro 55 में किया जाएगा. आपके पुराने Mi TV को नया सॉफ्टवेयर अपडेट कब मिलेगा इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल किसी तारीख की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि हाल में ही Xiaomi ने Mi टीवी 4एक्स 65 इंच, Mi टीवी 4एक्स 43 इंच, Mi टीवी 4एक्स 50 इंच और Mi टीवी 4ए 40 इंच मॉडल को उतारा था. ये सभी प्रोडक्स 29 सितंबर से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि शाओमी की नई टीवी सीरीज में नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो का एप पहले से मौजूद है. इससे पहले शाओमी के जो टीवी आए थे उनमें ये सुविधाए नहीं है.
नई टीवी सीरीज में 65 इंच का 4X टीवी सबसे खास है. कंपनी ने इस टीवी में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस टीवी में कंपनी ने Dolby Audio सपोर्ट भी दिया है. कंपनी का यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा.
कंपनी ने Mi TV 4X का 50 इंच वेरिएंट और 43 इंच वेरिएंट भी पेश किया है. इन दोनों वेरिएंट्स में भी कंपनी 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया है. हालांकि 4X सीरीज में जो 40 इंच वाला टीवी लॉन्च किया गया है उसमें 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट नहीं है. 40 इंच वेरिएंट सिर्फ फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा.
65 इंच के टीवी के लिए कंपनी ने 54,999 रुपये कीमत तय की है. 50 इंच वाला टीवी 29,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 24,999 रुपये में आप 43 इंच वाला टीवी खरीद सकते हैं. Mi TV 4A के 40 इंच वेरिएंट के लिए आपको 17,999 रुपये चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें
Oppo Reno 2, Reno 2Z, और Reno 2F को भारत में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक
दिल्ली: भाजपा नेता ने दफ्तर में पत्नी को जड़ा थप्पड़, महरौली जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए