नई दिल्लीः शाओमी आने वाले महीनों में दो फ्लैगशिप लॉन्च कर सकता है. Mi Mix 2s को चाइनीज कंपनी इस महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (MWC2018) में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी प्रीमियम फ्लैगशिप Mi6 के सक्सेसर Mi7 पर काम कर रही है. शाओमी इस स्मार्टफोन को MWC में लॉन्च नहीं करेगी. बल्कि इसे अप्रैल में एक अलग इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. शाओमी Mi7 को लेकर एक स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें आने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है.


इस स्क्रीनशॉट की मानें तो Mi 7 5.6 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल हो सकती है. ये समार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम दी जा सकती है.


स्क्रीनशॉट के मुताबिक Mi 7 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 16 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का डुअल लेंस कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. रिपोर्ट की मानें तो इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी हो सकती है. आने वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 7 बेस्ड कंपनी के इनहाउस यूआई MIUI 9 पर चलेगा.


शाओमी Mi Mix 2s को MWC 2018 में लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन एज-टू-एज स्क्रीन , स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर चिपसेट दिया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत CNY 4,000 (लगभग 40,000 रुपये) हो सकती है.