MiA1 स्मार्टफोन यूजर्स को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने में होगी और देरी
शाओमी ने कहा था कि लेटेस्ट 8.0 ओरियो अपडेट में इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को फास्ट चॉर्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपने MiA1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रायड 8.0 ओरियो अपडेट को कुछ समय के लिए टाल दिया है. बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट को चलाने में अभी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे ये दूसरा मौका है जब शाओमी की ओर से लेटेस्ट अपडेट को टालने का फैसला किया गया है.
कंपनी की ओर से MiA1 स्मार्टफोन को लॉन्च करते वक्त साल 2017 के अंत तक 8.0 ओरियो अपडेट देने का वादा किया गया था. स्मार्टफोन के लॉन्च के वक्त कंपनी का कहना था कि इस MiA1 में दूसरे रेडमी फोन्स के मुकाबले बेहतर सॉफ्टवेयर अनुभव मिलेगा.
बता दें कि शाओमी को पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कि कंपनी की एमआईयूआई ऑपरेटिंग पर नहीं चलता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल गूगल के साथ साझेदारी करते हुए सितंबर में लॉन्च किया था.
शाओमी MiA1 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया जो कि स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी भी है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. हाल ही में शाओमी ने कहा था कि लेटेस्ट 8.0 ओरियो अपडेट में इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को फास्ट चॉर्जिंग की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती भी की है. यह स्मार्टफोन 13,999 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.