नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स अपनी भारत सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत 5 प्लस लॉन्च कर करने वाला है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. आने वाले इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी वेबसाइट पर बताए गए हैं.


माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1280x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वार्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी जाएगी. साथ ही 16 जीबी स्टोरेज होगी जो 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल होगी.


फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया होगा. ये कैमरे कई तरह के मोड जैसे पैरानोमा, ब्यूटी मोड, टाइम लैप्स, बोके इफेक्ट के साथ आते हैं.



इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी बैटरी है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 21 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम दे सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE , OTG, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प दिए गए हैं.


हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अगर माइक्रोमैक्स भारत की बता करें तो ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 5,555 रुपये है. माइक्रोमैक्स की भारत सीरीज को शाओमी के सस्ते स्मार्टफओन Redmi 5A के जवाब में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है इस नए भारत स्मार्टफोन की कीमत भी बजट सेगमेंट में ही होगी.