नई दिल्लीः किफायती भारत सीरीज का विस्तार करते हुए माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने शुक्रवार को भारत 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,555 रुपये है. जिसे शाओमी के 'देश का स्मार्टफोन' की टक्कर में उतार गया है.ये स्मार्टफोन मंगलवार से देशभर के ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


ऑफर
भारत 5 के साथ मिलकर वोडाफोन अपने कस्टमर्स को ऑफर दे रहा है. किसी भी टैरिफ प्लान के साथ कंपनी 10 जीबी फ्री एडिशनल डेटा दे रहा है. ये ऑफर 5 महीने के लिए दिया जाएगा. ऐसे में कस्टमर को कुल 50 जीबी डेटा मिलेगा.


स्पेसिफिकेशन
भारत 5 की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 5.2 इंच की HD स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन 1.3GHz क्वार्ड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.


इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स को 'पावर ऑफ 5' पंचलाइन के साथ उतारा है. भारत 5 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट औऱ रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 500 घंटे का स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देता है. ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्टिव होगा.



हाल ही में शाओमी ने रेडमी 5A लॉन्च किया है जो बाजार में भारत 5 को टक्कर देगा. रेडमी 5A की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम/16 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है. रेडमी 5A में 5 इंच की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 425 प्रसोसेर और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.