नई दिल्लीः लंबे वक्त से स्मार्टफोन बाजार में वापसी को लेकर जूझते भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन कैनवास इन्फिनिटी लॉन्च किया. इसका सबसे खास फीचर है इनफिनिटी डिस्प्ले जो कॉम्पैक्ट बॉडी में बड़ा डिस्प्ले देता है.
ये भारतीय कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है जो एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कैनवास इन्फिनिटी में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है जो एंड्रॉयड 8.0 O ऑरियो में अपग्रेडेबल होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 3 जीबी की रैम दी गई है.
इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है. कैनवास इन्फिनिटी के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2,900mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.