माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए इवोक नोट और इवोक पावर स्मार्टफोन, 4000mAh की बैटरी से हैं लैस
नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल मेकर माइक्रोमैक्स ने अपनी नई सीरीज इवोक के दो नए स्मार्टफोन इवोक नोट और इवोक पावर लॉन्च किए हैं. अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के जरिए माइक्रोमैक्स की कोशिश बाजार में खोई अपनी जगह को वापस पाने की है. आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स इवोक का प्राइज 9,499 रुपए है जबकि इवोक पावर की कीमत 6,999 रुपए है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.
इवोक नोट की स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स इवोक नोट 4 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी मौजूद है.
इवोक पावर की स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स इवोक पावर स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी मौजूद है.