देसी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) आज भारत में अपना नया फोन माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2b) लॉन्च करने जा रही है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म  Flipkart पर की जाएगी. इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा दमदार प्रोसेसर दिया गया है. Micromax In 2b को यहां 10 से 15 हजार रुपये की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 


संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक रिपोट्स की मानें तो Micromax In 2b स्मार्टफोन में 6.5 इंच के एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. 


कैमरा
अगर फोटोग्राफी की बात करें तो  Micromax In 2b स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


5000mAh की है बैटरी
Micromax In 2b स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. माइक्रोमैक्स के इस फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है.


Tecno Spark 7 Pro से होगी टक्कर
Micromax In 2b की टक्कर भारत में Tecno Spark 7 Pro से होगी. इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है. फोन  MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Tecno Spark 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


5G Smartphones: भारत में 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में इस कंपनी ने मारी बाजी, OnePlus, Apple कोई नहीं आगे


Tips: फोन के टूटने या फिर खोने पर मिस हो गए हैं Contacts तो ऐसे दोबारा करें हासिल