नई दिल्ली: घरेलू मोबाइल निर्माता माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स और कैब सर्विस उबर ने मंगलवार को अगले तीन सालों के लिए भागीदारी की घोषणा की. इस भागीदारी के तहत माइक्रोमैक्स अपने ग्राहकों को सिर्फ एक क्लिक पर उबर कैब बुक करने की सुविधा देने लिए अपने स्मार्टफोन में उबर एप इनबिल्ट करेगा.


इस भागीदारी के तहत माइक्रोमैक्स के करीब 10 करोड़ स्मार्टफोन में उबेर एप को पहले से इंस्टाल किया जाएगा. माइक्रोमैक्स अपने स्मार्टफोन में एक अराउंड प्लेटफार्म देगा, जिसमें उबेर एप फूड, ट्रैवल, न्यूज और वेदर जैसे एप भी पहले से इंस्टाल होंगे.


माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया, "इस भागीदारी से उबर भारत में माइक्रोमैक्स के बड़े ग्राहक समूह तक आसानी से पहुंच बना लेगा, साथ ही हमारे ग्राहकों को सबसे बेहतर राइड शेयरिंग का अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी."


इस बारे में उबर एपीएसी के अध्यक्ष एरिक अलेक्जेंडर ने कहा, "इस भागीदारी से हमारे ग्राहकों को कैब बुक करने में सहजता होगी और यह न सिर्फ यात्रियों बल्कि कैब चालकों और पूरे शहर के लिए लाभदायक होगा."