नई दिल्लीः घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को सेल्फी वाला नया स्मार्टफोन 'सेल्फी2' लॉन्च किया.इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा सेटअप. 1 अगस्त से ये रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स जैसे मल्टि टास्किंग विंडो, बेहतर डोज़ मोड जोड़े गए हैं.


डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल दी गई है. 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 3 जीबी की रैम के साथ आता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी दी गई है जिसे बढ़ा कर 64 जीबी तक किया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका ऑप्टिक्स. इसमें फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही सुपर पिक्सल, पैनारोमा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


माइक्रोमैक्स का सेल्फी 2 स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि ये 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे का टॉकटाअम देता है.