नई दिल्ली: घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. कपनी ने एलान किया है कि उसका अगला फोन नॉच स्क्रीन वाला होगा. स्मार्टफोन ने इसके लिए इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है.इसके अलावा ट्विटर पर भी इसके अपकमिंग लॉन्च को लेकर एलान किया गया. कैप्शन में लिखा गया, ' हम उत्साहित हैं और काउंटडाउन की शुरूआत हो चुकी है.






#AbovetheRest.' इमेज में दिखने वाले स्मार्टफोन में नॉच स्क्रीन की सुविधा दी गई है हालांकि स्मार्टफोन के दूसरे स्पेक्स को लेकर फिलहाल अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 18 दिसंबर को भारत में लॉन्च करेगी. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये बजट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को टक्कर देगा. अक्टूबर के महीन में माइक्रोमैक्स ने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत 5 इंफिनिटी डिस्प्ले और भारत 4 दिवाली को लॉन्च किया ता. भारत 5 इंफिनिटी एडिशन की कीमत 5,899 रुपये थी तो वहीं भारत 4 दिवाली की कीमत 4,249 रुपये थी. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं.


भारत 5 इंफिनिटी एडिशन में 18:9 का फुल व्यू डिस्प्ले है जो 1 जीबी रैम और 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यूजर्स स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है. फोन पर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा और फेस अनलॉक फंक्शन भी दिया गया है.


वहीं भारत 4 दिवाली 5 इंच के डिस्प्ले और डुअल सिम के साथ आता है. हैंडसेट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है. फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है.