न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट आपको लगभग 20 लाख रुपये का जीतने का मौका दे रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने बग ढूंढ़ने पर दिए जाने वाले इनाम की रकम बढ़ाकर 30,000 डॉलर कर दी है. इस कंपीटिशन में दुनिया का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. इसके तहत आपको माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट में बग ढूढना होगा और सिक्योरिटी से जुड़ी गड़बड़ियां बतानी होगी.
माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार देर रात जारी एक पोस्ट में कहा कि बग खोजने पर 500 डॉलर से लेकर अधिकतम 15,000 डॉलर तक इनाम दिए जाते हैं. अभी 1 मार्च से 1 मई तक इनाम की रकम बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है. इसके तहत ऑफिस 365 पोर्टल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ऑनलाइन में बग ढूंढना होगा. बग ढ़ूंढने वाले को कितना इनाम दिया जाना है, यह बग की क्वालिटी के आधार पर कंपनी तय करेगी.
माइक्रोसॉफ्ट की बाकी सेवाओं में भी बग ढूंढने पर इनाम दिए जाते हैं, जिनमें क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग (एक्सएसएस), क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फोर्जरी (सीएसआरएफ), अनऑथराइज क्रॉस-टेनेट डेटा टैम्परिंग ऑर एक्सेस (मल्टी टैलेंट सेवाओं के लिए) खास हैं.