Microsoft डुअल डिस्प्ले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत का हुआ एलान, iphone 11 pro से होगा मुकाबला
माइक्रोसॉफ़्ट अपने पहले डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन Microsoft Surface Duo को 10 सितंबर को लॉन्च करने को तैयार है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर Apple iphone 11 pro से देखी जा रही है.
नई दिल्लीः टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ़्ट लंबे समय से स्मार्टफोन बिज़नेस में फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है. इसके बावजूद कंपनी ने हार ना मानते हुए निरंतर प्रयास किया है. कंपनी ने डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन Microsoft Surface Duo के बारे जानकारी साझा की है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
दरअसल, माइक्रोसॉफ़्ट अपने पहले डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन Microsoft Surface Duo को 10 सितंबर को लॉन्च करने को तैयार है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर Apple iphone 11 pro से देखी जा रही है. कंपनी ने इसकी कीमत का एलान करते हुए बताया की इसकी कीमत तकरीबन 1,399 डॉलर रखी गई है. जो भारतीय रूपयों में लगभग 1,04,600 रुपये के करीब है.
Microsoft Surface Duo के फ़ीचर्स
माइक्रोसॉफ़्ट का Microsoft Surface Duo Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. इसमें 5.6 इंच की दो OLED डिस्प्ले दे रही है. जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 4:3 बताया जा रहा है. कयास लगाए जा रहे थे कि यह सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले की तरह हो सकता है. वहीं कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इसमें फोल्डेबल को बजाय दो अलग अलग डिस्प्ले यूज किया जा रहा है.
माइक्रोसॉफ़्ट के इस स्मार्टफोन में 11 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे सेल्फ़ी और रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3577 mAh की बौटरी दी गई है.
iphone 11 Pro के फीचर्स
iPhone 11 Pro का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है. साथ ही डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले रेजॉलूशन 2436x1125 पिक्सल है. iphone 11 Pro आईफोन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है.
इसके अलावा फोन में A13 बायोनिक चिपसेट मौजूद है. जो कि फोन की स्पीड को तेज करता है. iPhone 11 Pro के बैक में तीन रियर कैमरा सेटअप हैं. जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस नाइट मोड के साथ है.
इसे भी देखेंः
OnePlus Nord को मिला नया Oxygen OS अपडेट, इस स्मार्टफोन को देता है चुनौती
गेमिंग के लिए खरीदना चाहते हैं बेस्ट स्मार्टफोन, तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद