समय के साथ टेक्नोलॉजी भी तेजी से आगे बढ़ रही है. इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कई कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. सैमसंग, शाओमी के बाद अब Microsoft ने भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Surface Duo 2 लॉन्च कर दिया है. इस फोन में दो एचडी फोल्डेबल फुल स्क्रीन और तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है. 


इतनी है कीमत
Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर यानि करीब 1,10,660 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,599 डॉलर यानि करीब 1,18,041 रुपये है. वहीं इसके  8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 डॉलर यानि करीब 1,32,806 रुपये है. ये स्मार्टफोन Obsidian और Glacier कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.


स्पेसिफिकेशंस
Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन में 8.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका साइज फोल्ड होने पर 5.8 इंच होता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2754×1896 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम दी गई है.


जबरदस्त है कैमरा
Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया. 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


ये हैं कनेक्टिविटी फीचर्स
Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी दी गई है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही ये भी पता नहीं चला है कि ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई 6 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


Samsung Galaxy Z Fold 3 से होगा मुकाबला
Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन से होगा. इस फोन की मेन स्क्रीन 7.55  की होगी. वहीं इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.23 की होगी. फोन में 6.7 का डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि कवर स्क्रीन 1.9  की होगी. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है.. इसमें 12GB रैम के और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  फोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. फोन की कीमत 88,999 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, 12GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर


Smartphone Launch: iQOO Z5 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आज करेगा एंट्री, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स