माइक्रोसॉफ्ट ने 2G नेटवर्क के लिए लॉन्च किया Skype Lite एप
![माइक्रोसॉफ्ट ने 2G नेटवर्क के लिए लॉन्च किया Skype Lite एप Microsoft Launches Skype Lite With Aadhaar Support माइक्रोसॉफ्ट ने 2G नेटवर्क के लिए लॉन्च किया Skype Lite एप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/22174316/ff1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को वीडियो मैसेजिंग एप स्काइप का नया वर्जन स्काइप लाइट लॉन्च किया. इस एप को माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद ऑफिस में डेवलप किया गया है. जो एक्सक्लूसिव 'मेड फॉर इंडिया' एप है. यह एप मैसेंजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का कम बैंडविद्स पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. सत्या नडेला ने यहां आधार कार्ड का जिक्र किया. स्काइप लाइट को आधार से भी जोड़ा गया है. इस एप की वैरिफिकेशन के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल होगा.
माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला ने मुंबई में कंपनी के 'फ्यूचर डिकोडेड' आयोजन में बताया, "13MB आकार का यह नया एप केवल एंड्रायड डिवाइस के लिए उपलब्ध है और इसे खासतौर से डेटा बचाने के लिए डिजाइन किया गया है."
हल्के आकार का यह एप भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है, जिसमें गुजराती, बंगाली, हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं.
स्काइप लाइट में डेटा फ्रेंडली फीचर है, जो यूजर को यह बताता है कि कितना डेटा यूज किया गया है. इसके साथ ही मोबाइल डेटा और वाईफाई डेटा दोनों के इस्तेमाल को अलग-अलग बताता है.
इसके नए फीचर के साथ यूजर मल्टीमीडिया फाइल को बिना डाउनलोड किए ही शेयर कर सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ने इसके अलावा नए एप के साथ डार्क थीम भी उतारा है, जो रात में फोन के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इससे आंखों पर जोर नहीं पड़ता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)