नई दिल्ली: आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट चार साल बाद एक बार फिर स्मार्टफोन कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने बुधवार को डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड फोन सर्फेस डुओ को बाजार में पेश किया. इस फोन की कीमत 1,399 डॉलर यानी 1.4 लाख रुपये तक बताई जा रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. इसकी डिलिवरी अगले महीने से शुरू की जाएगी. फोन में है डबल स्क्रीन कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा यूजफुल डिवाइस के तौर पर पेश कर रही है. हालांकि ज्यादा कीमत वाले इस स्मार्टफोन को ऐसे समय उतारा गया है जब दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया. वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते नजर आए, जबकि दूसरे स्क्रीन पर वह अमेजन के किंडल ऐप पर कोई किताब पढ़ रहे थे. [mb]1597296545[/mb] बुक की तरह खुलता है फोन कंपनी ने डुओ में 5.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस डिवाइस के दोनों स्क्रीन किसी बुक की तरह खोले जाते हैं. दोनों स्क्रीन को खोलने के बाद यह फोन 4.8 मिलीमीटर पतला हो जाता है. कंपनी का दावा है कि यह अभी बाजार का सबसे पतला स्मार्टफोन है. ये भी पढ़ें जानिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिल गेट्स किस तरह का मास्क पहनते हैं? अगर आप भी लेने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो ये जानकारी लेना बिल्कुल भी न भूलें