नई दिल्ली: आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट चार साल बाद एक बार फिर स्मार्टफोन कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने बुधवार को डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड फोन सर्फेस डुओ को बाजार में पेश किया. इस फोन की कीमत 1,399 डॉलर यानी 1.4 लाख रुपये तक बताई जा रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. इसकी डिलिवरी अगले महीने से शुरू की जाएगी.

फोन में है डबल स्क्रीन कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा यूजफुल डिवाइस के तौर पर पेश कर रही है. हालांकि ज्यादा कीमत वाले इस स्मार्टफोन को ऐसे समय उतारा गया है जब दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया. वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते नजर आए, जबकि दूसरे स्क्रीन पर वह अमेजन के किंडल ऐप पर कोई किताब पढ़ रहे थे.

Microsoft Surface Duo Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटSeptember, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass front, Glass back
डायमेंशन्स (एमएम)Unfolded: 186.9 x 145.2 x 4.8 mm, Folded: 145.2 x 93.3 x 9.9 mm
वजन (ग्राम)250g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 3577 mAh
रिमूवेबल बैटरीNon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 18W
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सWhite
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपAMOLED
साइज8.1 inches
रेसॉल्यूशन1800 x 2700 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano sim, e sim
नंबर ऑफ सिम1
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरOcta-core (1x2.84 GHz Kryo 485 & 3x2.42 GHz Kryo 485 & 4x1.78 GHz Kryo 485)
चिपसैटQualcomm SM8150 Snapdragon 855 (7 nm)
जीपीयूAdreno 640
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा11 MP, f/2.0
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमराNo
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.0, A2DP, LE, aptX Adaptive
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

बुक की तरह खुलता है फोन कंपनी ने डुओ में 5.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस डिवाइस के दोनों स्क्रीन किसी बुक की तरह खोले जाते हैं. दोनों स्क्रीन को खोलने के बाद यह फोन 4.8 मिलीमीटर पतला हो जाता है. कंपनी का दावा है कि यह अभी बाजार का सबसे पतला स्मार्टफोन है.

ये भी पढ़ें

जानिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिल गेट्स किस तरह का मास्क पहनते हैं? अगर आप भी लेने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो ये जानकारी लेना बिल्कुल भी न भूलें