नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अगले इवेंट की तारीख का एलान कर दिया है जहां कंपनी नया सर्फेस डिवाइस लॉन्च कर सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. जहां इवेंट का टैग लाइन ' मोमेंट ऑफ यॉर टाइम' है. इवेंट का आयोजन 2 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी अपना नया सर्फेस प्रो लाइन और लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर्स के साथ अपना नया सर्फेस लैपटॉप लॉन्च कर सकती है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सर्फेस स्टूडियो के ऑल इन वन पीसी में भी अपग्रेड आने की संभावना है.


माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए 2 अक्टूबर की तारीख का चयन किया है. बता दें कि इसी महीने यानी की 9 अक्टूबर को गूगल भी अपने इवेंट का आयोजन करने वाला है. पिछले हफ्ते गूगल ने मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया था जिसमें ये कहा गया था कि वो तीसरे जेनेरशन पिक्सल स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाने जा रहा है. गूगल इसके लए न्यूयॉर्क में एक इवेंट का आयोजन करने वाला है जहां सैमसंग ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च किया था. बता दें कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गूगल पिक्सल 3 के लॉन्च से पहले एपल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इवेंट का आयोजन 12 सितंबर क्यूपर्टिनों में किया जाएगा.


एपल 31 अगस्त से ही इस इवेंट के लिए मीडिया इंवाइट भेज रहा है. आपको बता दें कि ऐसा हमेशा होता है कि एपल अपने इवेंट का आयोजन और फोन लॉन्च ठीक उसी तारीख को करता है जिस तारीख को वो पहले से करता आ रहा है. इस साल भी ये तारीख 12 सितंबर ही है. इंविटेशन की मानें तो 12 सितंबर को फोन 10:30 से लॉन्च किया जाएगा जिसमें तीन नए आईफोन मॉडल्स की आने की संभावना है. इसमें आईफोन X प्लस, आईफोन XS और 6.1 इंच वाला LCD आईफोन मौजूद है.