सैन फ्रांसिसकोः माइक्रोसॉफ्ट ने फ्री आईफोन एप जारी किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की क्षमता है. यह दृष्टिहीनों को बताती है कि उनके आसपास क्या-क्या है. अगर इस फोन को किसी पार्क की ओर मोड़ें तो इससे फोन का कैमरा एप 'सीइंग एआई' एक्टिव हो जाता है और वह सामने के नजारों की विस्तार से जानकारी देता है.


इसी तरह यह रेस्टोरेंट के बिल को पढ़कर उसकी रकम बताता है. इसके अलावा यह हर एक चीज के बारे में जानकारी देता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस एप के बारे में कहा, "यह नजारों को बोलकर सुनाता है. इसका इंटेलीजेंट कैमरा एप आपके आसपास के दुनिया की जानकारी आपको मुहैया कराता है."


सीएनईटी की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि अकेला माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं, बल्कि एपल, गूगल, फेसबुक और एमेजन जैसी कंपनियां भी इसी प्रकार के प्रोजेक्ट पर जुटी हैं. यह माइक्रोसॉफ्ट के एआई तकनीक से लैस नया प्रोजेक्ट है.