नई दिल्ली: फेसबुक लगातार डेटा लीक और दूसरी चीजों को लेकर विवादों में है. वहीं एक बार फिर कई लाखों यूजर्स का डेटा पब्लिक में खुले तौर पर उपलब्ध था जिसे कोई भी देख सकता था. एक नए प्राइवेसी ब्रीच में 540 मिलियन फेसबुक डेटा के रिकॉर्ड्स जिसमें नाम, लाइक, कमेंट और FB आईडी शामिल है उसे एमेजन के क्लाउड सर्वर पर कोई भी देख सकता था. इस खुलासे को साइबरसिक्योरिटी फर्म अपगार्ड साइबर रिस्क ने रिपोर्ट किया है.


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डेटा का कुल साइज 146 गीगा बाइट है जो एक मेक्सिको आधारित मीडिया कंपनी Cultura का है. 'At the pool' एक थर्ड पार्टी एप है जो फेसबुक से एकीकृत है. इसके डेटा भी पूरी रह से एमेजन सर्वर पर उपलब्ध थे. डेटा में 22,000 यूजर के पासवर्ड शामिल थे जिसे प्लेन टेक्स्ट के रुप में लिखा गया था. हालांकि फर्म ने कहा है कि ये जो भी पासवर्ड हैं ये फेसबुक यूजर्स के नहीं बल्कि एप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अकाउंट के है. यूजर्स एक जैसा पासवर्ड कई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि एप साल 2014 में ही बंद हो गया था.


फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि डेटाबेस को एमेजन के सर्वर और कंपनी से हटा दिया गया है. जहां यूजर्स की लीक जानकारी के कारण नकुसान हो सकता है. ऐसे डेटा लीक्स से एक बात तो साफ हो गई है कि अभी भी फेसबुक का कंट्रोल उसके थर्ड पार्टी एप्स पर नहीं है. यानी की कोई भी कहीं भी यूजर के डेटा को अपलोड कर देता है. वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.


पिछले महीने भी 600 मिलियन यूजर्स का डेटा प्लेन टेक्स्ट पर उपलब्ध था. और यूजर्स के इन पासवर्ड को 20,000 फेसबुक कर्मचारी देख सकते थे. फेसबुक ने इस गलती को मानी थी और कहा था कि उनकी इस गलती को ठीक कर लिया गया है और जिन यूजर्स के साथ ऐसा हुआ है उन्हें इस बारे में बताया जा रहा है.