स्नैपचैट सीईओ ईवान स्पीगेल ने की मिरांडा केर से शादी
लॉस एंजेलिसः सुपरमॉडल मिरांडा केर ने स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगेल से साउथ कैलिफोर्निया में एक निजी समारोह में शादी रचा ली. वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, शनिवार शाम को शादी से पहले स्पीगेल के घर पर मेहमान पहुंचते हुए देखे गए.
स्पीगेल के घर में कैटर और कर्मचारी इस बड़े उत्सव के जश्न की तैयारी करते देखे गए.
सूत्रों के मुताबिक, परिवार और दोस्तों के लिए यह एक छोटा सा निजी समारोह था, जिसमें करीब 40 मेहमान शामिल हुए और सभी मेहमानों को स्पीगेल के घर कार से पहुंचाया गया.
एक सूत्र ने कहा, "एक छोटे शादी समारोह के लिए यह बड़ी तैयारी थी, शादी और रिसेप्शन कार्यक्रम निजी थे, लेकिन शानदार और क्लासी थे. मिरांडा ने इन तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनकी पसंद अच्छी है और वह बखूबी जानती हैं कि उन्हें क्या चाहिए. वह बहुत प्यारी हैं. "
इस जोड़े ने जुलाई 2016 में सगाई की थी.
केर ने अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम से तलाक लिया है. स्पीगेल से पहली मुलाकात फैशन घराने लुई विटॉन की ओर से आयोजित डिनर के दौरान 2014 में हुई थी और जून 2015 में दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए थे.