MIUI 10 से उठा पर्दा, क्या आपके MI फोन को भी मिलेगा ये लेटेस्ट अपडेट?
शाओमी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र बिना डुअल कैमरा सेटअप के बोकेह डेप्थ-ऑफ फील्ड वाले शॉट ले पाएंगे. यह फीचर सॉफ्टवेयर पर काम करेगा. इसमें अल्गोरिदम का इस्तेमाल होगा जिसके बूते फोरग्राउंड और बैकग्राउंड की पहचान होगी.
नई दिल्ली: 31 मई को चीन के शेनजेन में हुए एनुअल इवेंट में शाओमी ने कई चीजों पर से पर्दा उठा दिया. जिसमें कंपनी के लिए सबसे बड़ा लॉन्च रहा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 8 का लॉन्च. आपको बता दें कि शाओमी का कहना है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा. मीयूआई 10 का सबसे अहम फीचर एआई पोर्ट्रेट फीचर है जो सॉफ्टवेयर की मदद से बोकेह इफेक्ट की सुविधा देता है जो इस ओएस पर चलने वाले हर स्मार्टफोन पर काम करेगा. शाओमी ने इस इवेंट में MIUI 10 के अन्य फीचर के बारे में भी बताया जिसमें नया रीसेंट विजेट, एआई प्रीलोड और इंटिग्रेटेड स्मार्ट होम डिवाइस शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि किन डिवाइस को MIUI 10 मिलेगा.
#MIUI10 is coming to India soon! #FullScreenExperience See more: https://t.co/V7isBM2qEb pic.twitter.com/p5BzvanWQT
— MIUI (@miuirom) June 1, 2018
MIUI 10 इन डिवाइस में आएगा सबसे पहले
शाओमी ने यह भी जानकारी दी है कि चीन में डेवलपर रॉम प्रोग्राम को 1 जून से एक्टिव कर दिया जाएगा. शुरुआत में Mi 8, Mi Mix 2S, Mi Mix 2, Mi Mix, Mi 6X, Mi 6, Mi 5, Mi Note 2, Redmi S2 और Redmi Note 5 के यूज़र डेवलपर रॉम को इस्तेमाल कर सकते हैं. आम यूजर के लिए बीटा प्रोग्राम को जुलाई के आखिर तक पेश किया जाएगा. इसे Mi Note 3, Mi 5X, Mi 5c, Mi 5s, Mi 5s Plus, Mi 4, Mi 4c, Mi 4S, Mi Max 2, Mi Max, Redmi 5, Redmi 5A, Redmi 5 Plus, Redmi 4, Redmi 4A, Redmi 4X, Redmi 3S/ Redmi 3X, Redmi Pro, Redmi Note 5A, Redmi Note 4 Qualcomm/ Redmi Note 4X, Redmi Note 4 (MediaTek) और Redmi Note 3(Qualcomm) के लिए एक्टिव किया जाएगा.
What an astonishing Mi 8 launch event yesterday! Are you impressed? We have prepared in advance Mi 8 in-built wallpaper for you. Check out more here: https://t.co/SSSHqaWQFv pic.twitter.com/lvwXioMJnU
— MIUI (@miuirom) June 1, 2018
क्या है पोट्रेट फीचर?
आपको बता दें कि शाओमी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र बिना डुअल कैमरा सेटअप के बोकेह डेप्थ-ऑफ फील्ड वाले शॉट ले पाएंगे. यह फीचर सॉफ्टवेयर पर काम करेगा. इसमें अल्गोरिदम का इस्तेमाल होगा जिसके बूते फोरग्राउंड और बैकग्राउंड की पहचान होगी.
क्या है रीसेंट विजेट?
रीसेंट विजेट में इस बार यूजर्स बदलाव देखेंगे. अपडेट में स्क्रीन के ज्यादातर हिस्से को इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है. यह फुल स्क्रीन गेस्चर को सपोर्ट करता है. अब यूज़र स्वाइप करके टास्क डिलीट कर पाएंगे. तो वहीं लंबे वक्त तक स्क्रीन पर प्रेस करके और विकल्प एक्टिव किए जा सकते हैं. MIUI 10 का एक नया फीचर एआई प्रीलोड है. इसके आ जाने के बाद फोन में एप के लोड होने का वक्त और कम हो गया है. अब सॉफ्टवेयर यूज़र के यूज़ेज पैटर्न के आधार पर एप को पहले से प्रीलोड कर लेगा.