VI 5G Service: हाल ही में हुई रिलायंस की एनुअल जेनरल मीटिंग (AGM 2022) में 5G को लेकर घोषणा की गई है. वहीं टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी जल्द ही 5जी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया है. जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से भी 5जी को लेकर घोषणा की गई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रविंदर ठक्कर ने कहा कि कंपनी यूज केस के हिसाब से जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान करेगी. बता दें कि Vi 5G स्पेक्ट्रम खरीदने की लिस्ट में जियो और एयरटेल के बाद तीसरे नंबर पर है.


वीआई कस्टमर्स को करना पड़ेगा लंबा इंतजार


रविंदर ठक्कर ने 5जी की लॉन्चिंग के सवाल का जबाव देते हुए यह कहा कि कंपनी कस्टमर्स की मांग, कैपेसिटी की जरूरत और कंपीटिटिव डायनैमिक जैसे विभिन्न फैक्टर को ध्यान में रखकर 5G रोलआउट करने का निर्णय लेगी. अभी Vi ग्राहकों को 5जी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए लंबा वेट करना पड़ सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि Vi 2023 और 2024 के बीच 5G सेवाओं को स्टार्ट कर सकता है. 


जियो देगा दिवाली पर 5जी का तोहफा


जियो की 5जी सर्विस दिवाली तक यानी की अक्टूबर में स्टार्ट हो जाएंगी. पहले चरण में जियो दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई जैसे शहरों में 5G रोलआउट करेगा. इसके बाद दिसंबर 2023 तक देश के बाकी हिस्सों में भी इसको रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा


भोपाल में हुआ था VI का 5G टेस्ट


Vi ने इस साल जुलाई में ही ट्राई (TRAI) के साथ मिलकर भोपाल में 5G का ट्रायल किया था. ट्रायल के दौरान वोडाफोन आइडिया (VI) के नेटवर्क पर 1 जीबीपीएस की स्पीड मिली थी. यहां यह भी बता दें कि 5जी की टेस्टिंग करने वाला भोपाल देश का पहला शहर बन चुका है.


Snapchat यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस, दोनों कैमरे एक साथ कर पाएंगे इस्तेमाल