पावरफुल साउंड और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं Mivi Collar Flash नैकबैंड, जानें क्या है कीमत
Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन में शानदार डिजाइन के साथ क्वालिटी का भी ध्यान रखा गया है. आप इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत एक हजार रुपये से भी कम है.
![पावरफुल साउंड और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं Mivi Collar Flash नैकबैंड, जानें क्या है कीमत Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones with Fast Charging Amazing Sound quality price rupees 999 पावरफुल साउंड और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं Mivi Collar Flash नैकबैंड, जानें क्या है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/23e036f5add23784fb4b842dfd1aef55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस समय मार्केट में बजट सेगमेंट में कई वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन्स देखने को मिल रहे हैं, ऑप्शन कई हैं ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से डिवाइस चुन सकते हैं. हाल ही में MIVI ने अपना नया वायरलेस नैकबैंड ईयरफ़ोन ‘Mivi Collar Flash’ को लॉन्च किया है. Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन की introductory कीमत में सिर्फ 999 रुपये हैं. आप इसे अमेजन इंडिया खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर पूरे एक साल की वारंटी दे रही है. ये वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन आपको छह खूबसूरत कलर्स में मिलेंगे. आप अपनी पसंद के कलर में इन्हें खरीद सकते हैं.
डिजाइन
Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन का डिजाइन बेहतर और इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है. ये इस तरह से डिजाइन किये है हैं ताकि आप लम्बे समय तक इनको यूज़ कर सकते हैं. वजन में हल्के होने की वजह से ज्यादा देर तक आप यूज करने पर कोई दिक्कत नहीं होती. हांलाकि प्लास्टिक क्वालिटी थोड़ी और सॉफ्ट मिल सकती थी. इसमें वॉल्यूम कम-ज्यादा करने और कॉल लेने और बंद करने की सुविधा मिलती है. ये आपके कानों में आसानी से फिट आ जाते हैं और यूज करने के दौरान भी कोई समस्या नहीं होती.
साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ
इसमें 10mm ड्राइवर्स लगे हैं जो क्वालिटी साउंड देने में मदद करते हैं. म्यूजिक के दौरान बास और बीट्स बेहतर फील की जा सकती हैं. म्यूजिक सुनना, मूवी देखना या गेम्स के दौरान हाई क्वालिटी साउंड आपको पसंद आएगा. Collar Flash सिर्फ 45 मिनट चार्ज करने पर आपको देता है 24 घंटे की बैटरी लाइफ, यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं महज 10 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का प्लेबैक टाइम भी देता है, यानि आप आसानी से कहीं भी अपने म्यूजिक का मजा ले सकते हैं, और आपको घंटो चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसके अलावा इसमें Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है.
इनमे होगा मुकाबला
Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन का मुकाबला शाओमी, रियलमी, नॉइज़ और बोट जैसे ब्रांड्स के साथ होगा. पिछले कुछ समय से मिवी (Mivi) ने मार्केट में कई अच्छे प्रोडक्ट्स उतारे हैं जोकि बजट फ्रेंडली और अच्छी क्वालिटी से लैस हैं. अब ऐसे में Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन कीमत और फीचर्स के मामले में आपको पसंद आएगा, यह वाकई वैल्यू फॉर मनी है.
ये भी पढ़ें
Poco F3 GT Launch Update: इस दिन भारत में लॉन्च होगा Poco का ये खास फोन, 12 GB होगी रैम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)