Mivi DuoPods A350 Launch: घरेलू कंपनी Mivi ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Mivi DuoPods A350 को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. Mivi DuoPods A350 के साथ प्रीमियम और ट्रेंडी डिजाइन दिया गया है. Mivi DuoPods A350 की कीमत कुल 1,499 रुपये है. Mivi DuoPods A350 की बिक्री के लिए ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध है. Mivi A350 के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. आइए Mivi DuoPods A350 के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.


Mivi DuoPods A350 के Features



  • Mivi DuoPods A350 के साथ 13mm का इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर मिल रहा है, जिसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20KHZ है.

  • Mivi DuoPods A350 में क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का दावा किया गया है.

  • Mivi DuoPods A350 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा दी गई है.

  • Mivi A350 में बेहतर कॉलिंग के लिए डुअल माइक्रोफोन है. इसके अलावा इसमें AAC और SBC कोडेक का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • Mivi DuoPods A350 बड्स के साथ अमेजन एलेक्सा, एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • दोनों बड्स में कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट है.

  • 40mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है. कम्पनी ने Mivi DuoPods A350 की बैटरी को लेकर 50 घंटे के बैकअप का दावा किया है.

  • चार्जिंग के लिए Mivi DuoPods A350 में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.

  • वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi DuoPods A350 को IPX4 की रेटिंग मिली है.


Mivi DuoPods A350 की कीमत और उपलब्धता


Mivi DuoPods A350 की कीमत कुल 1499 रुपये है. Mivi DuoPods A350 की बिक्री के लिए ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध है. Mivi A350 के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. Mivi DuoPods A350 को अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता हैं.


लॉन्चिंग पर Mivi की को-फाउंडर और सीएमओ मिधुला देवभक्तुनी ने कहा,“हमें Mivi DuoPods A350 के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रोडक्ट पूरी तरह से भारत में बना है. शानदार फीचर्स के साथ Mivi 350 डुओपॉड नई जेनरेशन की जरूरत के लिहाज से डिजाइन हुआ है. यह हमारे सभी बेस्ट प्रोडक्ट में से एक है. हम अपने ग्राहकों को सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए इस तरह के और अधिक प्रोडक्ट लॉन्च करना जारी रखेंगे.”


Oppo A97 5G में मिल सकता है AI डुअल कैमरा सेटअप, यहां जानें अन्य फीचर्स और कीमत