अगले महीने से काफी कुछ महंगा होने जा रहा है. एक अप्रैल से गाड़ियों से लेकर मोबाइल तक के दाम बढ़ सकते हैं. स्मार्टफोन के अलावा एक्सेसरीज की कीमत में भी इजाफा हो सकता है. इस साल बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था. आइए जानते हैं कि अगले महीने से मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की प्राइस कितनी बढ़ने वाली है.


बढ़ेगी इंपोर्ट ड्यूटी
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट के दौरान ऐलान किया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर 2.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ेगी. जिसमें मोबाइल चार्जर, मोबाइल के पोर्ट्स, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोन जैसी एक्सेसरीज शामिल हैं. इंपोर्ट ड्यूटी अभी 7.5 प्रतिशत है लेकिन एक अप्रैल से यह 10 प्रतिशत तक हो जाएगी. इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद स्मार्टफोन के अलावा दूसरे गैजेट्स के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.


महंगे होंगे मोबाइल
एक अप्रैल से इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद सबसे ज्यादा असर प्रीमियम स्मार्टफोन पर पड़ेगा. सस्ते और बजट रेंज मोबाइल की कीमत में ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा. सस्ते फोन के लिए पहले से ज्यादा फर्क नहीं आएगा. कोरोना काल में ये मोबाइल कंपनियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है.


ये भी पढ़ें


जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये बजट Smartphone जानिए इनकी कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किए Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G, जानें सभी के फीचर्स