बेंगलुरू: अपने यूजर्स तक सीधे पहुंचने के लिए चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने देश में पहला ऑफलाइन स्टोर 'मी होम' का खोल दिया है. यह स्टोर बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड स्थित फोनिक्स मार्केट सिटी में खोला गया है.
कंपनी का कहना है कि इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं और कोशिश रहेगी की यह हर वक्त इस स्टोर में उपलब्ध रहें. इस स्टोर में मी 5 और रेडमी नोट 4 कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट हैं. यह स्टोर ग्राहकों के लिए 20 मई से खोला जाएगा.
हाल ही में शाओमी देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के रूप में उभरी है जिसका साल 2016 में कुल कारोबार 1 अरब डॉलर का रहा था. इससे पहले शाओमी का एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर इससे पहले केवल चीन, हांगकांग और सिंगापुर में ही खोला गया है.
शाओमी इंडिया के हेड और प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया, "जल्द ही मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में भी ऑफलाइन स्टोर खोले जाएंगे. कंपनी ने देश भर में अगले दो साल में ऐसे 100 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा है."
जैन ने कहा, "इन स्टोर्स पर हमारे उत्पाद की बिक्री की जाएगी और अगर वे उस समय उपलब्ध नहीं हुए तो टोकन के रूप में छोटी सी रकम जमा कर उसे खरीदा जा सकेगा."
उन्होंने कहा, "मी होम हमारे ऑनलाइन मी डॉट कॉम का ही ऑफलाइन रूप है. हम इसे मी होम इसलिए कहते हैं, क्योंकि हम ग्राहकों को अपने स्टोर में घर जैसा अनुभव कराना चाहते हैं. आप हमारे स्टोर्स में आकर हमारे उत्पादों का परीक्षण कर सकते हैं और गेम खेल सकते हैं."