नई दिल्लीः भारत में 5 से 11 साल के करीब 6.6 करोड़ बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. यह देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या का 15 प्रतिशत है. ये बच्चे अपने परिजनों के उपकरणों मसलन हैंडसेट आदि के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) की एक रिपोर्ट ‘भारत इंटरनेट 2019’ में यह जानकारी दी गई है.


रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च अंत तक देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की कुल संख्या 45.1 करोड़ थी. मासिक आधार पर सक्रिय इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या के हिसाब से सिर्फ चीन ही भारत से आगे है.


किस उम्र के लोग करते हैं इंटरनेट का प्रयोग


देश में मासिक आधार पर सक्रिय 45.1 करोड़ इंटरनेट प्रयोकर्ताओं में 38.5 करोड़ 12 साल से अधिक की उम्र के हैं. वहीं 6.6 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता 5 से 11 साल की उम्र के हैं. ये प्रयोगकर्ता अपने माता-पिता या भाई-बहन आदि के उपकरणों के जरिये इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.


रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इंटरनेट पहुंच का स्तर सिर्फ 36 प्रतिशत है और अभी इसमें काफी वृद्धि की गुंजाइश है. कुल संख्या की बात की जाए तो शहरों में 19.2 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं. ग्रामीण इलाकों में भी यह संख्या कमोबेश इतनी ही है.


इंटरनेट यूज करने के मामले में मुंबई है टॉप पर


रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या सबसे अधिक 1.17 करोड़ है. उसके बाद 1.12 करोड़ के साथ दिल्ली का नंबर आता है. बेंगलुरु और कोलकाता दोनों शहरों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 6.1 करोड़, 6.1 करोड़ है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरों में 72 प्रतिशत यानी 13.9 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 57 प्रतिशत यानी 10.9 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता प्रतिदिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.


शहरों में एक तिहाई इंटरनेट प्रयोगकर्ता रोजाना एक घंटे से अधिक इंटरनेट से जुड़े रहते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक-तिहाई इंटरनेट प्रयोगकर्ता 15 से 30 मिनट तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.


वॉर टेक प्रदर्शनी में दिखे भविष्य के हथियार, फिंगरप्रिंट और सेंसर वाली बंदूकें हीं नहीं और भी बहुत कुछ


आतंकी हाफिज सईद के लिए पिघला UNSC का दिल ! देखिए क्या है पूरा मामला