आपके फोन से तस्वीरें चोरी कर रहे हैं ये 29 एप्स, कहीं आपके फोन में तो इंस्टॉल नहीं हैं
गूगल ने इस साल एक हजार से अधिक एप्स को प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया. इनमें से कुछ एडवेयर एप थे, कुछ मालवेयर एप थे और कुछ ऐसे एप थे जो आपकी मंजूरी के बिना आपकी बातचीत, लोकेशन आदि रिकॉर्ड करते थे.
इंटरनेट अब ऐसा जाल बन चुका है जिसमें कौन कहां फंस जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. अक्सर इंटर के द्वारा चोरी और फ्रॉड के केस सामने आते रहते हैं. कई बार लोग ऐसे स्कैम्स में फंस जाते हैं. कई बार एप आपकी जानकारी चोरी कर लेते हैं और फिर इस डेटा को बेच दिया जाता है. आपको पता भी नहीं चलता और ये एप आपकी जासूसी करते रहते हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप हैं जो आपको बिना बताए आपके फोन पर नजर रखते हैं. ऐसे में हम यही कहेंगे कि एप को कौन सी परमीशन मिली हैं इस बात को अच्छे से चेक कर लें. खास तौर से ऐसे एप जो आपके कॉन्टेक्ट, फोटो गैलेरी आदि पर नजर रखते हैं.
क्या आप एयरटेल के यूजर हैं? अगर हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़िएगा
गूगल ने इस साल एक हजार से अधिक एप्स को प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया. इनमें से कुछ एडवेयर एप थे, कुछ मालवेयर एप थे और कुछ ऐसे एप थे जो आपकी मंजूरी के बिना आपकी बातचीत, लोकेशन आदि रिकॉर्ड करते थे. अब ऐसे 29 एप्स के बारे में पता चला है जो आपके फोन से बिना आपकी मर्जी के फोटो चोरी करते हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपी के डीजीपी को दिया प्रेमी जोड़े से लिखित में माफी मांगने का आदेश
ये एप्स हैं- 1. सेल्फी कैमरा प्रो 2. प्रो कैमरा ब्यूटी 3. प्रिज्मा फोटो इफेक्ट 4. फोटो एडिटर 5. फोटो आर्ट इफेक्ट 6. होरीजन ब्यूटी कैमरा 7. कार्टून फोटो पिल्टर 8. कार्टून इफेक्ट 9. कार्टून आर्ट फोटोज 10. कार्टून आर्ट फोटो 11. कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर 12. ऑसम कार्टून आर्ट 13. आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग 14. आर्ट फिल्टर 15. आर्ट पिल्टर फोटो 16. आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट 17. आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर 18. आर्ट इफेक्ट फोर फोटो 19. आर्ट एडिटर 20. वालपेपर्स एचडी 21. सुपर कैमरा 22. पिक्सचर 23. मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर 24. फिल आर्ट फोटो एडिटर 25. इमोजी कैमरा 26. ब्यूटी कैमरा 27. आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर 28. आर्ट इफेक्ट 29. आर्ट इफेक्ट्स