पहले ये यूजर्स करते थे Samsung के फोन का इस्तेमाल, आज चला रहे हैं OnePlus 6T और Google Pixel 3, ये है कारण
रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 5 में से 1 यूजर जो इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं वो इससे पहले एपल फोन चलाते थे. काउंटरप्वाइंट के रिसर्च डायरेक्टर , Jeff Fieldhack ने कहा कि, '' पिक्सल 3 इस्तेमाल करने वाले आधे से ज्यादा यूजर्स सैमसंग का फोन छोड़कर आए हैं.
![पहले ये यूजर्स करते थे Samsung के फोन का इस्तेमाल, आज चला रहे हैं OnePlus 6T और Google Pixel 3, ये है कारण Most of Google Pixel 3 and OnePlus 6T users reportedly switched from Samsung phones पहले ये यूजर्स करते थे Samsung के फोन का इस्तेमाल, आज चला रहे हैं OnePlus 6T और Google Pixel 3, ये है कारण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/10113646/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मौजूदा समय में स्मार्टफोन कंपनियों की टक्कर काफी दिलचस्प होती जा रही है. इस लिस्ट में शाओमी, सैमसंग, वनप्लस और गूगल जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद है. लेकिन अब काउंटरप्वाइंट के एक नए रिपोर्ट के अनुसार ये खुलासा हुआ है कि ज्यादातर सैमसंग यूजर्स ने अब अपने फोन को स्विच किया है और अब वनप्लस 6T और गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. एक तिहाई यूजर्स जिन्होंने क्वार्टर 4 2018 में गूगल पिक्सल 3 और वनप्लस 6T खरीदा वो पहले सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते थे.
रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 5 में से 1 यूजर जो इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं वो इससे पहले एपल फोन चलाते थे. वहीं शेयर इमेज में ये भी कहा गया है कि पिक्सल 3 इस्तेमाल करने वाले 51 प्रतिशत लोग पहले गैलेक्सी समार्टफोन का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा 31 प्रतिशत लोग तीन साल पुराना फोन यानी की गैलेक्सी S7 फोन चलाते थे. जबकि वनप्लस 6T के 37 प्रतिशत यूजर्स इससे पहले सैमसंग का ही फोन इस्तेमाल करते थे. कई लोगों ने सैमसंग जे2 प्राइम और गैलेक्सी S7 से खुद को अपग्रेड किया.
काउंटरप्वाइंट के रिसर्च डायरेक्टर , Jeff Fieldhack ने कहा कि, '' पिक्सल 3 इस्तेमाल करने वाले आधे से ज्यादा यूजर्स सैमसंग का फोन छोड़कर आए हैं. वहीं पिक्सल 3 का 31 प्रतिशत सेल सैमसंग गैलेक्सी S7 इस्तेमाल करने वाले लोगों की वजह से हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)