नई दिल्लीः पैसा कमाना लगभग हर शख्स का शौक होता है. लोग ऐसा प्रोफेशन-फील्ड चुनना चाहते हैं जिसमें उन्हे अच्छी तनख्वाह मिल सके. आज हम आपको ऐसी ही टेक दुनिया की नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. लोगों के लिए नौकरी खोजने का काम करने वाली वेबसाइट Glassdoor ने सबसे ज्यादा सैलरी वाली टेक नौकरियों की लिस्ट जारी की है. जानिए आखिर टेक की दुनिया में कौन सी ऐसी नौकरियां है जहां सबसे ज्यादा कमाई की जा सकती है.
सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग मैनेजर- इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान इस नौकरी ने लिया है. सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग मैनेजर की सालाना तनख्वाह 163,500 डॉलर (लगभग 1,12,74,142 रुपये) है. इनका काम कंपनी के लिए नए सॉफ्टवेयर टेस्ट और डेवेलप करना होता है. रिसर्च भी इस नौकरी का अहम हिस्सा है.
डेटा वेयरहाउस ऑर्किटेक्ट- टॉप टेक नैकरियों की लिस्ट में ये नौकरी दूसरे नंबर पर है. डेटा वेयरहाउस ऑर्किटेक्ट की सालाना तनख्वाह 154,800 डॉलर ( लगभग 1,06,74,234 रुपये) है. इनका काम डेटा को इकट्ठा करना और उसका एनालिसिस करना होता है.
सॉफ्टवेयर डेवलपर मैनेजर- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ये नौकरी है. सॉफ्टवेयर डेवलपर मैनेजर सैलरी 153,300 डॉलर (लगभग 10572334 रुपये) होती है. इनका काम कंपनी के लिए सिस्टम-एप्लिकेशन डेवेलप करना होता है.
इंफ्रॉस्ट्रक्चर ऑर्किटेक्ट- ये कंपनी के आईटी सिस्टम देखरेख करते हैं. डेटा सेंटर, क्लाउड और सर्वर संभालना जैसे काम इनके जिम्मे होता है. इंफ्रॉस्ट्रक्चर ऑर्किटेक्ट की सालाना तनख्वाह सैलरी 153,300 डॉलर (लगभग 10572334 रुपये) होती है.
एप्लिकेशन ऑर्किटेक्ट- इनकी सालाना तनख्वाह 149,000 डॉलर (लगभग 10275785 रुपये) होती है. एप्लिकेशन ऑर्किटेक्ट ये तय करते हैं कि आखिर कैसे नई एप बनाई जाए और किस तरह के टूल एप के लिए इस्तेमाल किए जाएं.
सॉफ्टवेर ऑर्किटेक्ट- इनकी सालाना तनख्वाह 145,400 डॉलर (10027511 रुपये) होती है. इनका काम होता है सॉफ्टवेयर के कुल डेवलपमेंट की प्लानिंग करना.
टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर- इनकी सालाना तनख्वाह 145,000 डॉलर (99,97,025 रुपये) होती है. ये कंपनी के कई सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और कोड की टेस्टिंग का काम देखते हैं.