लॉन्च हुआ 4GB RAM और डुअल रियर कैमरे के साथ Moto 1s, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो 1s लॉन्च कर दिया है. इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में उतारा गया है. ये बाजार में विक्टोरिया ब्लू और शैरलेट पाउडर कलर में उपलब्ध होगा.
नई दिल्लीः मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो 1s लॉन्च कर दिया है. इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में उतारा गया है. ये बाजार में विक्टोरिया ब्लू और शैरलेट पाउडर कलर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 1499 युआन (लगभग 15900 रुपये) रखी गई है. भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है.
मोटो 1s के स्पेसिफिकेशन मोटो 1s दिखने में काफी कुछ अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ मोटो G6 जैसा है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है. मोटोराला के ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है जो कंपनी के UI 3.5 स्किन पर चलता है. मोटो 1s में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
मोटो 1s के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 12+5 मेगापिक्सल वाला है. वहीं फ्रंट की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4G एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई का सपोर्ट है.