नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड मोटो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो C प्लस भारत में लॉन्च कर दिया है. मोटो के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की खासियत है कि ये नॉगट 7.0 ओएस और 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है. ये स्मार्टफोन मंगलवार से फ्लिपकार्ट के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा अगर आप रिलायंस जियो कस्टमर हैं तो आपको 30 जीबी फ्री डेटा मिलेगा.


कीमत
मोटो C प्लस की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. जो मोटो के बजट स्मार्टफोन मोटो पावर E3 औऱ मोटो C के सेगमेंट का स्मार्टफोन है. मंगलवार को दोपहल 12 बजे से इसकी बिक्री शुरु होगी.


स्पेसिफिकेशन
ये स्मार्टफोन नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है. मोटो C प्लस में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3GHz मीडियाटेक क्वार्डकोर कोरटेक्स A53 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी कर सकते हैं.


ऑप्टिक्स की बात करें तो मोटो C प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है वहीं 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा.