भारत में लॉन्च होगा मोटो का मोस्ट अवेटेड E4 प्लस स्मार्टफोन, कीमत 9,999 रुपए
मोटो E4 प्लस स्मार्टफोन को 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन की कीमत 11,000 रुपए हो सकती है.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी लेनोवो अपने मोटो ब्रेंड का नया बजट स्मार्टफोन E4 प्लस आज भारत में लॉन्च कर दिया है. 5000mAh की दमदार बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को दिल्ली में होने वाले इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. मोटो का यह नया स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा.
5000mAh की दमदार बैटरी के अलावा मोटो E4 प्लस का यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर चलता है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं.
अगर बात मोटो के इस नए स्मार्टफोन की कि जाए तो इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा. जिसकी पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई होगी. स्मार्टफोन को यूएस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटीके 6737 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है.
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी. लेकिन कंपनी ने 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं करने का फैसला किया है. जबकि स्मार्टफोन को 32GB स्टोरेज वेरिएंट में 3GB रैम के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो इस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह मोटो E4 प्लस में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ उपलब्ध है.
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE सपोर्ट दिया जाएगा. स्मार्टफोन में वाई फाई और ब्लूटूथ जैसे विकल्प भी दिए गए हैं.