जल्द लॉन्च हो सकता है मोटो E4 Plus स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी से होगा लैस
नई दिल्ली: लेनोवो ओन्ड मोबाइल कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपनी E सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि नए स्मार्टफोन का नाम मोटो E4 प्लस होगा. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी होगी.
खबरों की मानें तो फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन ने मोटो के इस नए डिवाइस को XT1773 मॉडल से सर्टिफाइड किया है. इस स्मार्टफोन को 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसी खबरें भी हैं कि मोटो E4 प्लस के साथ मोटो E4 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा. मोटो E4 में 2800mAh की बैटरी हो सकती है. दोनों ही स्मार्टफोन में 4G सिम स्पोर्ट होगा.
आपको बता दें कि मोटो ने पिछले साल मोटो E3 पावर स्मार्टफोन लॉन्च किया था. मोटो E3 पावर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया था जिसकी पिक्सल डेनेसिटी 294 पीपीआई थी. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई थी.
मोटो E4 और E4 प्लस, मोटो E3 पावर का अपग्रेड वेरिएंट होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 नॉगट पर चलेंगे.
मोटो ने हाल ही में अपने G सीरीज के दो नए स्मार्टफोन मोटो G5 और G5 प्लस लॉन्च किए है. भारत में मोटो G5 की कीमत 12000 रुपए है जबकि मोटो G5 प्लस की कीमत 15000 हजार रुपए है.